8/01/2015

मीडिया का दायित्व

इलेक्ट्रानिक मीडिया ब्रेकिंग न्यूज़ के चक्कर में कुछ इस तरह जूझी रहती है कि कइ बार सच्चाई की तह तक जाने की भी ज़हमत नहीं उठाते ।आखिर इतनी भी क्या जल्दबाजी दिखाना, मीडिया का ये गैर जिम्मेदाराना रवैया इसमें लगाम लगना ज़रुरी है ।यही नहीं न्यूज़ का विषय ऐसा -ऐसा ढूंढ कर लाते हैं कि दर्शक और श्रोता के मन में आग लगाने में कामयाब होता है ।चाहे उवैसी का भाषण हो या साक्षी महराज के वक्तव्य हो.....ऐसे लोगों को इतनी तवज्जो क्यों देना जो देश की आबो-हवा को बाटने काम करता हो । मीडिया का प्रभाव दर्शकों में बहुत ज्यादा है इसका मतलब यह नहीं कि जो भी मन आये गलत-सही दिखाते रहें । मीडिया को अपने दायित्वों को समाझना होगा और दिखाये जाने वाली सामग्री को संशोधित और सुनिश्चित करना होगा कि वो दर्शकों के लिये सही है या नहीं ।

No comments:

Post a Comment