साक्षात्कार-बस्ती सांसद"हरीश द्विवेदी"
8/4/2015
6:02 PM
प्रश्न-मोदी सरकार को एक साल हो गए है उनकी मुख्य उपलब्धियों को जनता के बीच कैसे लेकर जायेंगे?
उत्तर- आदरणीय मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी उपलब्धि है देश में जहाँ हर तरफ कुशासन और भ्रष्टाचार फैला था उसमें हमने लगाम लगायी ,साथ-साथ ब्यूरोक्रेसी के सिस्टम को ठीक किया ।डेमोक्रेसी मे काम के सिस्टम को ठीक किया ।मोदी जी ने सरकार में आने के पहले जो भी वादे किये गरीबों और कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए वो कर दिखाया है ।देश के इतिहास में पहली बार एक साथ 14 करोड़ खाते खुलवाये गए और खाते ही नहीं इसी में 12रुपये के प्रीमियम में दुर्घटना बीमा की व्यवस्था बनायी गयी व 5000 ओवर ड्राफ्ट की भी योजना बनाई गयी । जहाँ कुछ गरीब व किसानों के खाते आज तक नहीं खुले थे उन सब के खाते खोले गये जिससे सरकार से सहायता में मिलने वाला पैसा अब सीधे उनके खातों में पहुंचता है । और 220 रुपये पे "अटल चल योजना" हमारी सरकार की तरफ से चलायी गयी ,तो इस तरह से हमारी सरकार ने गरीबों के लिए काफी काम किया ।ऐसे ही मज़दूरो का जो कम्पनियों में काम करते थे उनका लगभग 20 हजार करोड़ रुपया पी०एस०के तौर पे बकाया था वो दिलाया ।इसी तरह गन्ना किसानों का 6000 करोड़ रूपये बकाया था जो कि हमारी सरकार ने वापस कराया ।हम हर तरह से किसानों,नौजवानों सभी के लिए कर रहे हैं ,इसके लिए अलग से मंत्रालय बनाया गया है । प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हर नौजवान हुनरमंद हो खुद ही वो उद्योग धंधे कर सके ।रेलवे के क्षेत्र में बहुत सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं ।मोदीजी का सपना है कि हर घर में लाइट पहुंचे इसके लिए मोदी जी ने 76000 हजार करोड़ का फंड दिया है ।देश को किस तरह से ताकतवर बनाया जाए यह मोदी जी का उद्देश्य है और वे इसी उद्देश्य के साथ देश-विदेश में भारत की साख को मज़बूत करने के लिये प्रयासरत हैं ।और आज पूरी दुनिया में भारत का स्थान ऊँचा हुआ है। अभी हमसब ने देखा ही है अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मना कर भारत को नयी पहचान बनाई ये भारत की विजय है क्योंकि योग भारतीय संस्कृति का हिस्सा है ।इस तरह से हमारी सरकार जिन सपनों को लेकर आई हम सब उनको पूरा करने में जी जान से लगे हैं ।
प्रश्न- जन-धन योजना और दुर्घटना बीमा योजना इसमें जनता की प्रतिक्रिया कैसी है?
उत्तर-बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली जनता से और जो भी योजनाएं बने उसमें सांसद व कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ कर हिस्सा ले और अधिक से अधिक योगदान दे कर लोगों को सहयोग करें।
प्रश्न- काले धन पर विपक्षी दल हमेशा सवाल उठाता है,क्या कहेंगे !
उ०- देखिए विपक्षी दल को मौका चाहिए सवाल दागने के लिए ,काले धन पर सरकार कानून बना रही है 600 लोगों के नाम कोर्ट को दिए गये हैं सरकार बराबर इस मुद्दे पर काम कर रही है ।अब देखिए कोल इंडिया का 2 लाख करोड़ वो भी हमने काला धन ही तो बचाया है ,सरकार के खाते में जमा कराये गये ।इस पैसे को भ्रष्टाचारियों से बचाया गया ये देश और देशवासियों के ही तो काम आयेगा । इस तरह से हमारी सरकार हर दिशा में काम कर रही है ।कांग्रेस ने 60...65 सालों में देश का सिर्फ़ पतन किया है।
प्रश्न-उत्तर प्रदेश के बारे में क्या कहेंगे ..खासकर कानून व्यवस्था के बारे में ?
उत्तर-जब-जब समाजवादी पार्टी की सरकार आयी है ऐसा ही हुआ है ऐसा लगता है गुंडो की सरकार है ये कोई नई बात नहीं है ये गुंडों की ही पार्टी है। और निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है हर तरफ अराजकता का महौल है । पत्रकार ,आम जनता को जिन्दा जलाया जा रहा है और सबका नतीजा है कि उत्तर प्रदेश की जनता आने वाले चुनावो में समाजवादी पार्टी को कुर्सी से बेदखल करने का मन बना चुकी है।
____________________________________________
शशि पाण्डेय
8/4/2015
6:02 PM
प्रश्न-मोदी सरकार को एक साल हो गए है उनकी मुख्य उपलब्धियों को जनता के बीच कैसे लेकर जायेंगे?
उत्तर- आदरणीय मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी उपलब्धि है देश में जहाँ हर तरफ कुशासन और भ्रष्टाचार फैला था उसमें हमने लगाम लगायी ,साथ-साथ ब्यूरोक्रेसी के सिस्टम को ठीक किया ।डेमोक्रेसी मे काम के सिस्टम को ठीक किया ।मोदी जी ने सरकार में आने के पहले जो भी वादे किये गरीबों और कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए वो कर दिखाया है ।देश के इतिहास में पहली बार एक साथ 14 करोड़ खाते खुलवाये गए और खाते ही नहीं इसी में 12रुपये के प्रीमियम में दुर्घटना बीमा की व्यवस्था बनायी गयी व 5000 ओवर ड्राफ्ट की भी योजना बनाई गयी । जहाँ कुछ गरीब व किसानों के खाते आज तक नहीं खुले थे उन सब के खाते खोले गये जिससे सरकार से सहायता में मिलने वाला पैसा अब सीधे उनके खातों में पहुंचता है । और 220 रुपये पे "अटल चल योजना" हमारी सरकार की तरफ से चलायी गयी ,तो इस तरह से हमारी सरकार ने गरीबों के लिए काफी काम किया ।ऐसे ही मज़दूरो का जो कम्पनियों में काम करते थे उनका लगभग 20 हजार करोड़ रुपया पी०एस०के तौर पे बकाया था वो दिलाया ।इसी तरह गन्ना किसानों का 6000 करोड़ रूपये बकाया था जो कि हमारी सरकार ने वापस कराया ।हम हर तरह से किसानों,नौजवानों सभी के लिए कर रहे हैं ,इसके लिए अलग से मंत्रालय बनाया गया है । प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हर नौजवान हुनरमंद हो खुद ही वो उद्योग धंधे कर सके ।रेलवे के क्षेत्र में बहुत सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं ।मोदीजी का सपना है कि हर घर में लाइट पहुंचे इसके लिए मोदी जी ने 76000 हजार करोड़ का फंड दिया है ।देश को किस तरह से ताकतवर बनाया जाए यह मोदी जी का उद्देश्य है और वे इसी उद्देश्य के साथ देश-विदेश में भारत की साख को मज़बूत करने के लिये प्रयासरत हैं ।और आज पूरी दुनिया में भारत का स्थान ऊँचा हुआ है। अभी हमसब ने देखा ही है अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मना कर भारत को नयी पहचान बनाई ये भारत की विजय है क्योंकि योग भारतीय संस्कृति का हिस्सा है ।इस तरह से हमारी सरकार जिन सपनों को लेकर आई हम सब उनको पूरा करने में जी जान से लगे हैं ।
प्रश्न- जन-धन योजना और दुर्घटना बीमा योजना इसमें जनता की प्रतिक्रिया कैसी है?
उत्तर-बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली जनता से और जो भी योजनाएं बने उसमें सांसद व कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ कर हिस्सा ले और अधिक से अधिक योगदान दे कर लोगों को सहयोग करें।
प्रश्न- काले धन पर विपक्षी दल हमेशा सवाल उठाता है,क्या कहेंगे !
उ०- देखिए विपक्षी दल को मौका चाहिए सवाल दागने के लिए ,काले धन पर सरकार कानून बना रही है 600 लोगों के नाम कोर्ट को दिए गये हैं सरकार बराबर इस मुद्दे पर काम कर रही है ।अब देखिए कोल इंडिया का 2 लाख करोड़ वो भी हमने काला धन ही तो बचाया है ,सरकार के खाते में जमा कराये गये ।इस पैसे को भ्रष्टाचारियों से बचाया गया ये देश और देशवासियों के ही तो काम आयेगा । इस तरह से हमारी सरकार हर दिशा में काम कर रही है ।कांग्रेस ने 60...65 सालों में देश का सिर्फ़ पतन किया है।
प्रश्न-उत्तर प्रदेश के बारे में क्या कहेंगे ..खासकर कानून व्यवस्था के बारे में ?
उत्तर-जब-जब समाजवादी पार्टी की सरकार आयी है ऐसा ही हुआ है ऐसा लगता है गुंडो की सरकार है ये कोई नई बात नहीं है ये गुंडों की ही पार्टी है। और निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है हर तरफ अराजकता का महौल है । पत्रकार ,आम जनता को जिन्दा जलाया जा रहा है और सबका नतीजा है कि उत्तर प्रदेश की जनता आने वाले चुनावो में समाजवादी पार्टी को कुर्सी से बेदखल करने का मन बना चुकी है।
____________________________________________
शशि पाण्डेय
No comments:
Post a Comment