7/21/2015

बीजू जनता दल के मिनिस्टर "डॉ प्रसन्न कुमार पाठसनी" के साथ साक्षात्कार


BJD बीजू जनता दल के मिनिस्टर "डॉ प्रसन्न कुमार पाठसनी" के साथ साक्षात्कार
...
प्रश्न-ये जो बजट पेश किया गया है लोगो का आरोप है माध्यम वर्गीय वर्ग के लिये
कुछ  खास नही है ,जबकि मोदी सरकर का कहना है की ये पांच साल इण्डिया के विज़न
को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसमें आपकी राय..
डॉ प्रसन्न-अब बजट को लेकर इण्डिया का विज़न क्या होगा मोदी जी का विजन वो
करेंगे ,करके दिखाएंगे भी लेकिन ये बज़ट मुझे पसन्द नहीं है क्योकि ये बजट
कारपोरेट हॉउस के लिए बढ़िया है ।टैक्स फ्री कर दिया ,गरीब लोगो के क्या टैक्स
है ग़रीब के लिए तो गरीबी ही टैक्स है ।(हँसते हुए) वी आर टैक्सिंग ग़रीब बनाने
के लिए । ये जो क्लास एक्सप्लॉइट कर रहे हैं । शासित और शोषक ..शासक -शाषित और
शोसित, शासिक  जब शोषित करता है तो बुरा होता है । इस बजट में ऐसे ही हालात
हैं । शोषण करना पाप है ।ये धनी लोगो बजट है ।देश में बहुत धनी लोग हैं मेरा
इससे कोई लेना देना नहीं लेकिन गरीब लोगो का क्या होगा ? हम लो मिडिल क्लास की
बात करे तो उनके हालात ख़राब होते हैं ।सबने मिलकर मोदी जी को समर्थन किया न !!
हमारे स्टेट में अच्छा हुआ सबने मिलकर नवीन जी को समर्थन दिया । गांव में गरीब
लोगो को चावल दिया गया वो अभी भी उनके लिए ही काम करते हैं ।गरीबो को साईकिल
दी , गरीब और आदिवासियो को होस्टल दिया ,गांव -गांव में रोड दिया तो कुछ सीखना
पड़ेगा न !! क्यू मोदी जी की इतनी हवा थी लेकिन नवीन जी क्यों जीत गए ? मैंने
कहा भारत वर्ष से मोदी जी जीत गए सही बात है लेकिन उड़ीसा से हार गए वही नवीन
पटनायक क्यों जीत गए..उन्होंने माँ ममता योजना को जन्म से लेकर मरने तक की
योजना कर दिया भविष्य योजना कर दिया ।यंग लोगो के लिए ,छात्रो के लिए गांव
-गांव में आदिवासी और अनुसूचित जाति के लिए बहुत काम किया उन्होंने और उनके
पिता जी ने । नवीन पटनायक जी इतने पॉपुलर क्यों हुए अभी उन्हें यूनेस्को ने
अवार्ड से सम्मानित किया डिजास्टर मैनेजमेंट ( आपदा प्रबंधन ) के लिए ।
बाजपेयी जी ने "जय जवान जय किसान जय विज्ञानं " का नारा दिया था  विजु पटनायक
जी ने उससे पहले यह सन्देश विश्व को दिया था इसके लिए उनको बहुत से पुरस्कार
भी मिले । इसी लिए मेरा कहना है कि मोदी जी को ग़रीबो का ख्याल रखना होगा लोगों
ने मोदी जी को जिताया है अभी केजरीवाल जीते क्यों जीते क्योकि लोग मोदी से
गुस्सा थे वो वोट सारे केजरीवाल को दिए ठीक वेसे जो लोग कॉंग्रेस से गुस्सा थे
उन्होंने मोदी को वोट दिया ।इसलिए मोदी जी को सोचना पड़ेगा कि धनी लोगो को ही
सिर्फ प्रोत्साहन देनेसे देश वैसे का वैसा ही रह जायेगा । इसलिए  आगे बढ़ने के
लिए अच्छा प्रोजेक्ट बनाये जो सबको साथ लेकर चले सबका विकास करे ।मोदी सरकार
ने बनारस के लिए 100 करोड़ से ज्यादा दिया मै सराहता हूँ क्योकि मै भी
ज्योतिर्लिंग को पूजता हूँ मानता हूँ हाँथ  जोड़ता हूँ लोगो की आस्था है उसमे
लेकिन सारे विश्व के लोग जगन्नाथ पुरी आते हैं "दैट इज़ लॉर्ड ऑफ यूनिवर्स दैट
इज़ जगन्नाथ " मोदी ने वही जगपति नाथ से बीजेपी की लॉबी शुरू की थी। ये 18 वर्ष
के बाद नव कड़े वर्ष आते हैं और नव कड़े वर्ष है अतः इसमें हज़ार कोट देने ही
चाहिए इसके लिए पैसो की जरूरत तो होगी न उड़ीसा सरकार  इस कार्यक्रम की तैयारी
शुरू कर चुकी है ।मोदी जी हिंदुत्व के प्रचारक हैँ फिर हिन्दुओ के आराध्य
देवता को कैसे भूलेंगे इसका ख्याल तो रखना होगा ।मै राजनीति में  धर्म को सही
नहीं मानता इसलिए सबसे पहले है मानव धर्म जिसको कहा जाता है मानवता इंग्लिश
में कहते हैं " ह्यूमनटी" इस मानवता को अपने बजट में कुछ करके दिखाए मोदी ।
कहने का कोई फायदा नहीं ।
प्रश्न - मोदी जन-धन योजना का बहुत  ढिढोरा पीटते है क्या कहेंगे..
डॉ प्रसन्न- जन -धन योजना ग़रीब के लिए बनाया है ये सब कुछ नहीं जब तक कुछ करके
न दिखाए इसमें किसी स्टेट या कंट्री का पैसा नहीं जाता ये सब हमारा ही पैसा है
। लोग इसी लिए गुस्सा होते हैं अरे करके दिखाए ।मरने के बाद पैसे देने से क्या
होगा अरे ज़िंदा आत्माओ के लिए काम करेंगे तभी इतिहास में नाम होगा तभी देश का
कल्याण होगा तभी अमर होंगे ।
प्रश्न - डीजल पेट्रोल की सब्सिडी के लिए योजना बना रहे हैं जैसे सोनिया गांधी
ने सोचा था डायरेक्ट खाते में डालेंगे इस बारे में क्या कहेंगे ....
डॉ प्रसन्न - चुनाव पहले सभी पार्टियां ऐसा बोलती हैं और चुनाव बाद सब भूल
जाते हैं । बर्ल्ड  मार्केट भारत में कब्ज़ा कर रही है उसको सम्भाल कर दिखाए घर
-घर में चाइनीज़ आइटम्स छाया है उसको सम्भालो पहले फिर बात करना ।अपना आइटम
उतारिये ।
प्रश्न - मोदी जी ने "मेक इन इण्डिया" योजना बनाया है और FDI के लिए बाजार को
खोल दिया जायेगा ।लैंड एक्यूशन विल को ला रहे हैं आप क्या कहेंगे ?
डॉ प्रसन्न- लैंड एक्यूशन विल लाने की क्या जरूरत है ये लैंड किसकी है लैंड है
इनसानों की इसमें अधिकार भी उसी का है जिसकी ज़मीने हैं ।गरीब किसान का अधिकार
है जो हमे खाना देते हैं ।उसके परिवार के लिए क्या किया अब ये लैंड विल लाये
हैं लैंड विल बना कर क्या करेंगे पूंजीपतियो की लैंड देंगे !! ज़मीदार प्रथा जो
पहले थी क्या फिर से वही प्रथा शुरु करेंगे !! लोगो ने क्या इसी लिए इनको वोट
दिया है ।ज़मीन जिसकी है उसको ही हो किसी और को क्यू देना जो सही में मालिक है
उसको दो।
प्रश्न - मोदी के डिफेन्स प्रोजेक्ट के बारे में क्या कहेंगे ...
डॉ प्रसन्न- डिफेन्स प्रोजेक्ट के लिए समुद्र के किनारे अकूत ज़मीन है उसको
कब्ज़ा करे धनी लोगो को वहा लगाये ।जो हमको खाना दे उसकी ज़मीन हम क्यों ले । जो
अन्नदाता कहलाता है खून पसीना एक कर खाना देता है उसके भले के लिए क़दम उठाये
जाये ।पूँजी पतियो के लिए ही सारे प्रोजेक्ट क्यों बनाये जाये ।
प्रश्न- राहुल गांधी ने सबसे पहले आकर उड़ीसा में न्ययागिरि प्रॉजेक्ट रोका था
उसके बारे नवीन जी की क्या राय है कोई स्टैन्ड लिया क्या..
डॉ प्रसन्न- न्यायगिरि का मामला तो वैसे अभी कोर्ट के विचार में है ।
प्रश्न- पूना में किसानो की ज़मीन लेकर कुछ सोसाइटी बनाई गयी हैं और किसानो को
उसमे भागीदार बना दिया है ऐसे प्रोजेक्ट हो तो आपका क्या कहना है ...
डॉ प्रसन्न- ऐसा करने में गलत नहीं है किसान को अगर 50% का मालिक बना कर कोई
प्रोजेक्ट करते हैं तो (हंस कर) किसान को मदद हो तो कोई गलत नही अभी हमारे
यहाँ कुछ सोसाइटी बनाई गई हैं ज़मीन किसानो से ली और बदले में पक्के घर दिए ।
जो कहा वो करके दिखाया ।न कोई गरीब रहेगा न कोई भूख रहेगा ।
प्रश्न-मोदी जी को जो समय मिला है वो 2019 तक का मिला है पर वो 2022 की बाते
करने लगे हैं क्या कहेंगे..
डॉ प्रसन्न- ये दुःख की बात है । मेरे आज में क्या है ये मुझे पता है कल क्या
होगा किसे पता है। इतने सालो में क्या होगा कोई क्या कह सकता है ।कल को भूकंप
आ जाये तो सारे मकान गिर जाये तो ,सुनामी जेसे हालात हो जाये तो क्या होगा
।अमेरिका में ओबामा के होते हुए भी इतना शक्तिशाली देश आतंकवाद को नहीं रोक पा
रहे । इंसान को इंसान बनना चाहिये न की धनपशु  ,अर्थ का जो पीछा करेगा डूब
जायेगा धन नश्वर है (हँसते हुए)
प्रश्न-मोदी ने आदर्श ग्राम योजना की स्कीम बनायीं है उसके बारे में आपके
विचार..
डॉ प्रसन्न-मै इस बात की सराहना करता हूँ मुझे ये प्रोजेक्ट बहुत पसन्द आया
क्योकि हमारे यहाँ देश विदेश लोग आते हैं वो गंदगी को नापसन्द करते हैं तो
सफाई तो होनी ही चाहिए ।पर सफाई के बाद हालात जस के तस हो जाते हैं बस करके
दिखाए । लोगो को और जागरूक करने की जरूरत है ।लोग सफाई को मेंटेन नहीं रखते ये
रहेगा तभी सुधार होगा ।
प्रश्न - आपने हाल में कोई सामाजिक कार्य किया हो इस लोकसभा में कोई प्रोजेक्ट
उसके बारे में बताइये..
डॉ प्रसन्न- नहीं !मैने सेंट्रल गवर्मेट को क्षेत्र के लिए बोला था की राजधानी
सबके लिए है आई आई टी ,एम्स ,फ्लाईओवर  सब हुआ उसके लिए मै अपने मुख्य मंत्री
नवीन पटनायक का शुक्रगुज़ार हूँ ।उन्होंने कर दिखाया इसलिए मोदी की हवा के
बावज़ूद जीते अपने क्षेत्र में ये महत्वपूर्ण है ।
प्रश्न- अभी और क्या करना चाहते हैं ?
डॉ प्रसन्न- अभी मेट्रो चाहते हैं लगे हुए हैं उसमे भविष्य में मै संकल्प बद्ध
हूँ कि जल्दी से जल्दी करे मैंने खुद मंत्री को जा कर बोला है ।भुवनेश्वर ,
खुर्दा से कोर्णाक के लिए सोचा है ।पर्यटको को अच्छा लगेगा पूरा एक सर्किट बना
देंगे जिससे हमारे राज्य के पर्यटन के लिए अच्छा होगा

No comments:

Post a Comment