6/25/2016

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री - अरुन सिंह ( साक्षात्कार )

प्र०-सरकार की प्रमुख उपलब्धियाँ हैं और उनको जनता तक कैसे लेकर जायेंगे क्या मानना है आपका ?
उ०-सरकार की उपलब्धियों की बात करें तो हर क्षेत्र में सरकार ने ठोस कदम उठाये हैं ।जैसे लोगों को वित्तीय व्यवस्था से जोड़ना ,आज 21 करोड़ ल का बैंक खाता खुल चुका है ।आज़ादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी गरीब  लोगों का बैंक खाता न होना ही अपने आप में शर्म की बात है।इससे भ्रष्टाचार में कमी आयेगी और गरीब वर्ग फाइनेंसली इम्प्रूवमेंट का भी लाभ मिलेगा।दूसरा शोसल सिक्योरिटी भी मिलेगी ।अलग -अलग तरह के जीवन बीमा 12रु, 300रु में हम बीमा के स्कीमे लेकर हम आये है।फिर लोगो को एमप्लायमेंट देना है और एमप्लायमेंट मे सेल्फ एमप्लायमेंट भी होना चाहिए जैसे छोटे -छोटे बिजनेस -धंधे वाले लोग हैं रिक्शा चालक,सब्जी बेचने वाले,नाइ,चाय वाले आदि ऐसे लोगों को 25-30हजार की जरूरत होती थी तो उनके लिए अरेन्ज करना मुश्किल होता था तो सरकार ने ऐसे 2 करोड़ लोगों को मुद्रा बैंक के माध्यम से लाभ पहुंचाया है अब ऐसे लोगों को कम ब्याज पर ही धन उपलब्ध है जिससे सेल्फ एमप्लायमेंट शुरू कर सकते हैं।भारत जैसे देश विश्व जनसंख्या पर दूसरे नंबर पर है ऐसे में रोजगार के साथ-साथ सेल्फ एमप्लायमेंट पर भी ध्यान देना पड़ेगा ये तो रहा सामाजिक उत्थान का मामला ।अब बात करते हैं देश के आर्थिक हालात की तो हालात बहुत खराब थे।जिस सरकार ने अब तक काम किया उससे निराशा का वातावरण था ।इस निराशा के माहौल में मंहगाइ व भ्रष्टाचार भी था ।हमारा रिजर्ब भी कम था और चारों ओर भारत की ऐसी स्थिति बना दी थी कि भारत को गिरवी रखने की नौबत आ गयी थी ।लोगों का विश्वास उठ गया था।सरकार बनने के बाद सबसे पहले मोदी जी ने देश विदेश में भारत की जो साख गिरी थी उसको सुधारने का काम किया ।लोगों को विश्वास में लिया ।विश्वसनीयता के कारण ही फ्रांस के ओ एस डी ने तारीफ किया ,स्टैंडर एन्ड पुअल एजेंसी ने ,वर्ल्ड बैंक ने तारीफ किया और विश्व के जितने भी आर्थिक संगठन हैं उन्होंने सब ने तारीफ किया है ।ट्रांपरेंसी इंजेक्ट में हमारी स्थिति धीरे-धीरे अच्छी होती जा रही है।अब एक और क्षेत्र है कि सरकार के कार्य में विश्वासनीयता के साथ-साथ पारदर्शिता कैसे आये।इसके लिए मोदी जी ने डिजिटल इंडिया का नारा दिया और उन्होंने1•25 लाख करोड़ रुपये  भी इस कार्यक्रम के लिये दिये और इस पर काम चल रहा है।यह जब पूरी तरह सक्सेज होगा तो 2•50 लाख गांवों तक इन्टरनेट पहुंच जायेगा और ब्राडबैंड बढेगा इसके माध्यम से दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को हर वह सहायता व सुविधा मिलेगी जो शहरी लोगों को मिलती हैं।फिर ईलाकर सिस्टम से लोगों को अपने डाक्यूमेन्टस डिजिटल लाकर में रख सकेंगे और नेशनल पोर्टल के माध्यम से सारे विद्यार्थियों को लाभ देने का सिस्टम है तो डिजिटल इंडिया के फुली एमप्लीमेंट होने के बाद देश में क्रांति आ जायेगी यह क्रांति पारदर्शिता के रुप में भी देखी जायेगी और लोगों का समय भी बहुत बचेगा और काम भी तेज होगा ,करप्शन भी खत्म होगा और एकाउंटबिल्टी भी बढ़ेगी ।दूसरा उन्होंने मेकइन इंडिया का नारा दिया इसमें सि्कल इंडिया के माध्यम से लोगों को रोजगार के लिए तैयार करना।जो ज्यादा जनसंख्या भारत के लिए अभिशाप बन चुकी थी उसी को मोदी जी ने अपनी ताकत बना ली।आइ टी क्षेत्र में भारत के युवा वर्ग जो नाम विश्व भर में है उसमें प्रतिशत  बढा है और बढ़ेगा।हमारे देश में इतनी आबादी है यहाँ परम्परागत रूप से काम करने वाले लोग हैं जिनकी विश्व भर जरूरत पड़ती है तो ऐसे में उनकी थोड़ी ट्रेनिंग कर दी जाये और दूसरी भाषाओं का ग्यान भी दे दिया जाये तो विदेशों में जाकर काम कर सकेंगे।प्रोफेशनली कैसे काम किया जाता है यह सब सिखाया जाये तो बहुत अच्छा रहेगा।यह सब सि्कल डेवलबमेन्ट के माध्यम से 5 करोड लोगों को हम ट्रेन्ड करेंगे जो यहाँ भी नौकरी करे और विश्व भर में जाकर नौकरी करे जिससे भारत के लोग विश्व भर में छा जायेंगे ,इसके लिए स्किल डेवलवमेन्ट मिनिस्ट्री भी बनायी गई है।स्किल डेवलवमेन्ट व डिजिटल इंडिया दोनों मिलकर भारत का भाग्य बदलने वाले हैं।इसके अलावा किसानों के लिए हर फील्ड में बहुत काम किया जा रहा है,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इससे किसानों को काफी सहायता मिलेगी।

प्र०-लैन्ड बुल को लेकर कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रही है क्या कहेंगे?
उ०- देखिए कांग्रेस शुरू से यही कर रही है पर हम काम करेंगे तो ये कितनी भी राजनीति कर ले कुछ नहीं होने वाला।

प्र०-इतनी अच्छी स्कीमों या अच्छे कार्यों के बावजूद जब बात राजनीति की आती है तो सब फेल नजर आता है,बिहार में बिना सिद्धांतों के गठबंधन हुआ और BJP को मुह की खानी पड़ी क्या कहेंगे?

उ०-हमारा एजेंडा गुड गवर्नमेंट का है हम देश का विकास चाहते हैं दूसरी पार्टियाँ खत्म हो चुकी हैं वह सब एक जुट होकर सिर्फ खुद को जीवित रखने का काम कर रही हैं तो ऐसे गठबंधन क्षणिक लाभ तो ले सकते हैं पर समय तक इनका अस्तित्व नहीं रहेगा।

प्र०- उ०-प्र० का चुनाव निकट है तो ऐसे में पार्टी क्या रणनीति बना रही है। दूसरा उ०-प्र० सरकार का प्रबंधन कैसे देखते हैं आप?
उ०- देखिए उ०-प्र० चुनाव में BJP की सरकार का बनना तय है क्योंकि जिस प्रकार प्रदेश में सारी व्यवस्थाये ध्वस्त पड़ी हैं उसके बाद उनका दुबारा लौटना मुश्किल ही नहीं नमुमकिन है। वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार में भी अव्वल है गुंडागर्दी भी चरम पर है तो लोग तंग आ चुके हैं इसके उलट BJPका फीडबैक सुशासन का है रही बात बसपा का वो तो पहले ही दौड हे बाहर हो चुकी पार्टी है।किसी पार्टी में इतना भ्रष्टाचार नहीं हुआ जितना बसपा के कार्यकाल में हुआ ।हम डेवलपमेंट का एजेन्डा लेकर जायेंगे और हमारी ही सरकार बनेगी ऐसा मेरा मानना है ।बिहार समीकरण अलग थे यहाँ हम जीतेंगे ।

प्र०-आदर्श ग्राम योजना जो चल रही है ,73 सांसद उ०-प्र० से हैं, किस प्रकार मूल्यांकन करते हैं ?

उ०- देखिए इसका मूल्यांकन सरकार को देखना है,  हम मूल्यांकन नहीं कर सकते हैं। उ०-प्र० मे सब कुछ बहुत अच्छा होता अगर पिछली सरकारो का अच्छा सुशासन होता।

प्र०- म०-प्र०  सरकार को किसानों के लिए किये कार्यों के लिए कई अवार्ड मिल चुके हैं उन्होंने देश को एक माडल दिया क्या कहेंगे?

उ०-बिलकुल हमें यह देखना होगा कि किसानों की फसल कैसे बढे कम लागत परऔर उसको बिक्री पर अधिक से अधिक पैसा 💵कैसे मिले,इन तीनों चीज़ों को देखना है और तीनों चीज़ों पर काम हो रहा है।कास्ट कैसे कम लगे और पैदावार अच्छी हो मान्यवर प्रधानमंत्री जी ने कदम उठाये है और जब ये तीनो चीजे सही होगी तो किसानो की दशा सुधरेगी ।

प्र०-नया बजट आने वाला है तो  किसानों के लिए  क्या फोकस किया जायेगा?
उ०-बिलकुल होना चाहिए देखिए किसान,गरीब,नौजवान ये तीनों प्रधानमंत्री जी के एजेंडे म हैं और जो भी नीतिया बनती हैं इन तीनों को नजर में रख कर सरकार नीतियाँ बनाती है। जो अभी तक हुआ है सरकार उससे और अधिक करने की तैयारी मे है।

प्र०- दूसरी पार्टियाँ या कांग्रेस कुछ न कुछ सेंसटिव मुद्दे उठाकर राजनीति कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश करती हैं ,यहाँ तक की संसद को भी नही चलने देते क्या कहेगे?

उ०-देखिए रह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।ऐसी घटनाएं चुनाव पूर्व उठायी जाती हैं और चुनाव के बाद न जाने कहाँ चली जाती हैं पता भी नहीं चलता।कम्युनिस्ट पार्टी वालों का एक वर्ग है जो ऐसी चीजें ही उठाते हैं ।अब चुनाव पूर्व  देखिए मालदा को ही ले लीजिए उसको लेकर कोई हंगामा नहीं किसी ने कोई आवाज नहीं उठायी ,पूरी की पूरी एक टीम और मीडिया वर्ग में भी कुछ लोग हैं जो मोदी सरकार को बदनाम करने का बराबर प्रयास कर रहे हैं ।ऐसे लोगों का पर्दाफाश होना चाहिए।

प्र०-लालू जी विहार चुनाव जीतने के बाद सुना है लालटेन लेकर अब बनारस जाने की तैयारी में है और वहाँ कई पार्टियाँ उनके समर्थन में भी हैं क्या कहेंगे?

उ०- देखिए लालू जी लालटेन लेकर विहार में रहे और वही जाये क्योंकि वहाँ आये दिन घटनाएँ घट रही हैं उनको रोकने का काम करे।जहाँ-जहाँ अपहरण,डकैतियाँ हो रही हैं उसको रोके तो लालटेन लेकर उनको रोके उसकी ज्यादा जरूरत है।लगातार इतनी घटनाएँ हो रही हैं उससे लालू जी का घमंड चूर-चूर हो रहा है ।लालू खुद एक क्रिमिनल हैं और साथ-साथ झूठे भी हैं तो जनता उनसे बहुत परेशान है।

प्र०-आप धरातल पर काम करते हुए BJP के राष्ट्रीय महासचिव के पद तक पहुँचे हैं आप का नजरिया उ०-प्र० चुनाव में क्या है ,कार्यकर्ताओं को कैसे प्रेरित करेंगे?

उ०- देखिए मैं मिर्ज़ापुर के एक गाँव का रहने वाला व्यक्ति हूँ और गांव में ही पला-बढ़ा हूँ ।जनसंख्या के मामले में उ०-प्र० बहुत बढ़ा है और अगर उ०-प्र० विकसित नहीं होगा तो देश का विकास नहीं हो पायेगा तो हमारी सरकार बनेगी और हम विकास करने का पूरा प्रयास करेंगे और सफल भी होंगे।

No comments:

Post a Comment