उ०-लोकतंत्र के मंदिर संसद को न चलने देना का दुर्भाग्यपूर्ण है कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है वर्षों-वर्षों तक देश में शासन किया है आज उनका चरित्र देश की जनता के आगे स्पष्ट है और ये पार्टी व्यक्ति विशेष के लिए देश को नुकसान पहुंचाने मे पीछे नही है ।यह कोर्ट का मामला है सोनिया व राहुल जी को कोर्ट ने बुलाया है उस पर भी स्पीकर महोदया ने बार -बार कहा अगर कोई बात करनी है आप नोटिस दो हम बहस करा लेते हैं माननीय राजीव प्रताप रूढी जी ने भी कहा पर विपक्षी बिना वजह ही हंगामा कर सदन नहीं चलने दे रहे हैं जिससे देश का नुकसान हो रहा है।एक तरफ नरेन्द्र भाई मोदी दिन रात कर देश का मान सम्मान बढ़ाने व आर्थिक स्थिति मजबूत करने में लगे हैं ।दूसरे तरफ ये लोग अडंगा डाल रहे हैं विधेयक न पास हो पाये GST आप आप देख लें उस पर विचार चल रहा है ।ये विधेयक कांग्रेस का लाया था और हम चाहते हैं कि उसको पास किया जाये जिससे देश की आर्थिक ग्रोथ बढ़ जाये उसको भी ये बाधित कर रहे हैं पर देश की जनता सब देख रही है।
प्र०-सत्र के पहले कांग्रेस को साथ लेकर चलने की कोशिश की गई जिससे लगा था सत्र चलेगा और काम भी होगे पर ऐसा दिख नहीं रहा
उ०-बिलकुल सब अच्छा चल रहा था जिस दिन से कोर्ट का मामला आया उस दिन से कांग्रेस ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है अगर फिर कहीं दिक्कत है तो बहस करा लें ,बात को समझते हैं फिर भी सदन नहीं चलने दे रहे हैं जो कि ठीक नहीं।
प्र०-असहिष्णुता को जिस तरह विपक्ष मुद्दा बनाकर बिहार चुनाव से पहले राजनीति की क्या कहेंगे
उ०-जी बिहार चुनाव के पहले जो जोर शोर से माहौल बनाया गया हमारे कुछ बुद्धजीवी वर्ग,कुछ फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग भी पुरष्कार लौटाने की दिशा में चल पड़े लेकिन ये वही लोग हैं जो पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित है व जुड़े हैं हालांकि यह सब किसी के द्वारा प्रयोजित था इन्हीं सब के चलते सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस को कहना पड़ा कि ऐसा कोई माहौल नहीं है देश में ।हम कहते हैं अगर इतनी ही संवेदनशीलता और सहिष्णुता थी तो तब क्या किया जब कश्मीरी पंडित को अपने ही देश में अपने घर से बेदखल कर दिया गया ,चौरासी के दंगे,मेरठ दंगा,भागलपुर दंगा इन सब में इन की संवेदनाये कहा चली गयीं थी जब की आज ऐसा कोई मसला ही नहीं है तब बवाल क्यों किया जा रहा है सबको पता है।
प्र०-संसद में सहिष्णुता पर जो बहस हुई उसकको जनता ने किस प्रकार लिया
उ०-देखिए देश की जनता ने देखा संसद में पूरे दो दिन तक असहिष्णुता पर चर्चा हुई और जब हमारे माननीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी ने जब जवाब देना शुरू किया और कहा कि देश में अगर कोई बहुत तिरष्कृत गया तो वो थे बाबा साहब अम्बेडकर ,उस समय हमारे यहाँ भारत में छुआछूत बहुत था और उन्होंने बहुत तरह की सामाजिक संकीर्णता को झेलकर के भारत के संविधान को रचा और यही रहे भारत छोड़कर जाने की बात कभी नहीं की ,इतना कहना ही था के विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया इसके बाद वो वाकआउट कर गए ।उन्होंने जवाब ही नहीं सुना ....जब आप बहस करा रहे हो ,प्रश्न उठा रहे हैं तो जवाब भी तो सुनना पड़ेगा ।अभी गम्भीर मुद्दा किसानों का उसपे आधे दिन चर्चा हुई पर कांग्रेस ने उस चर्चा को महत्व ही नहीं दिया।बहस को बाधित कर दिया पर यह सब देश देख रहा है ।हजारों दर्शक संसद की कार्यवाही देख रहे थे वो सब कांग्रेस को कोसते हुये बाहर निकले हमने लोगों से पूछा तो लोगों का कहना था विपक्ष देश के साथ धोखा कर रहा है।
प्र०-आपकी राय में विपक्ष को एक्सपोज करने के लिए क्या रणनीति बनानी चाहिए क्या राज्यसभा व लोकसभा का संयुक्त सत्र बुलाना चाहिए
उ०-अभी राज्यसभा व लोकसभा का साथ में सत्र बुलाने की स्थिति परिस्थिति नहीं फनी है अभी काम चल रहा है और हमे उम्मीद है कि विपक्ष अपनी भूल सुधारेगा और रचनात्मक सहयोग करने के लिए आगे आयेगा ।
प्र०-मोदी सरकार के 18महीने के कार्यकाल में उनकी मुख्य उपलब्धियों में जन-धन योजना दूसरी दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर योजना शुरू करायी है जिससे गांवो तक बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है ।मोदी जी ने कहा 63 KBS से कम पावर के ट्रांसफार्मर नहीं लगेंगे ।16 व 25 KBS के ट्रांसफार्मर लगेंगे ही नहीं ।पहले राजीव गांधी विद्युत करण योजना नाम था इसको बदल कर सारी योजनाओं को एक करके दीन दयाल उपाध्याय विद्युत करण योजना का नाम दिया और हमने राज्यो को पैसा दे दिया है अब राज्य अपने स्तर पर काम करे जो कि विकास के लिए उचित भी है और जरुरी भी है ।दूसरा गरीब लोग बैंको से दूर थे उनको सीधे रूप से जोड़कर बीमा योजना के तहत भी उनको बैंको से सीधे रूप से जोडकर बीमा योजना के तहत भी उनको लाभ पहुंचाया गया ।दूसरा बेटी पढाओ,बेटी बचाओ योजना चलायी और बेटियों के विवाह के लिए एक योजना शुरू की 14वर्ष तक 1000हजार जमा करने पर 14 वर्ष में ये राशि 1लाख हो जायेगी पर योजना के तहत ये राशि 6लाख दी जायेगी ये योजनाएं ग्राउन्ड लेवल में कार्यरत हैं एक और योजना अटल पेन्सन योजना जिसमें 240 से300रू०50 साल की उम्र तक प्रीमियम जमा करने पर 60साल में हर महीने 5000 रू० पेन्सन मिलने लगेगी।तो ये मुख्य उपलब्धियाँ हैं हमारी सरकार की।
प्र०-बिहार चुनाव में काला धन के जुमले को मुद्दा बनाया गया इसमें आप क्या कहेंगे
उ०-देखिए काला धन मुद्दा पर , मोदी जी ने शपथ लेने के बाद पहला हस्ताक्षर SIT कमेटी के गठन पर किये जबकि सुप्रीमकोर्ट के बार -बार कह रहा था कि SIT कमेटी का गठन किया जाए लेकिन विपक्षी पार्टियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया वो मोदी जी ने किया चूंकि यह देश के बाहर का मामला है तो वहां के लोगों को साथ लेकर काम करना है तो उसमें प्रयत्नशील हैं कुछ नाम आ चुके हैं कुछ नाम और आयेगे भी लेकिन जहाँ आप बिहार की बात कर रहे हैं तो वहां जातिवाद की जीत हुई है।
प्र०-अपने 18 महीने में सांसद निधि से अब तक क्या काम किया है
उ०-मात्र हम नौ सांसद हैं जिन्होंने अपनी निधि को शत प्रतिशत खर्च किया है इसमें हमने सड़कों,नालियो का निर्माण कार्य ,मास लाइट,फुन लाइट फाॅगिंग मशीने इत्यादि दिया मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव हो इसके लिए हर पंचायत में फाॅगिंग मशीने दे दी गयी हैं ,अस्पतालों में जिन सुविधाओं की कमी थी उनको पूरा कराने में प्रयास रत हैं ।गरीब बच्चों को मुफ्त किताबें बटवायी गयी तो राशि हमारे पास आइ थी वह अपने क्षेत्र में हम लगा चुके हैं।
प्र०- आदर्श गांव जो लिया उसमें क्या -क्या किया आपने
उ०-वहाँ हमने 30-40 परिवारो को मास लाइट दिया ,6,8,8 लाख की सड़कों का निर्माण करवाया ।माननीय आर के सिन्हा जी से सांसद विकास मद से एक करोड़ रुपये का आश्वासन लिया है राष्ट्रीय लाइब्रेरी बनाने के लिए ,20-25 लाख रुपए देकर हमने वहाँ इसका भूमि पूजन कर दिया है ।व राजेंद्र बाबू की मूर्ति उनके पैतृक गांव में लगवायी जिसको लोग काफी समय से मांग रहे थे ,आपके माध्यम से हम अपने रेल मंत्री जी को धन्यवाद देना चाहते हैं।
प्र०- कोई केन्द्रीय योजना जिसको आप अपने यहाँ चाहते हों
उ०- मैंने अपने क्षेत्र में कइ ऐसी जगह हैं जहां रेलवे ट्रैक की मांग की थी जिसको ममता जी के कार्यकाल में पास कर सर्वे के लिए दिया गया था ,वो क्षेत्र ऐसा है जहां ट्रेन में बैठना तो दूर लोगों ने ट्रेन देखा ही नहीं है तो मैं आपके माध्यम से माननीय रेल मंत्री जी आग्रह करना चाहता हूँ कि वहाँ चलकर रेलवे ट्रैक के सर्वे का काम पूरा होने की अनुमति दे कर कार्य का शिलान्यास करें ।मेरा इलाका बहुत पिछड़ा है ट्रेन चलने से आवागमन होगा तो विकास भी अपने आप होने लगेगा।
प्र०- LPG विभाग के आप सदस्य हैं उसमें क्या किया
उ०-मैंने अपने क्षेत्र में कई गैस एजेंसी खुलवाइ हैं,हमारे हर ब्लाक में लगभग ये हो गया है।
प्र०- एक आरोप लगता है कि कार्यकर्ताओं का कि उनकी बात ऊपर तक, केन्द्र तक नहीं पहुँचती है इस बारे में क्या कहेंगे
उ०- ऐसा नहीं है जो भी उचित बातें या मांगें होती हैं उनको मंत्री सुनते हैं और अमल में लाने की कोशिश भी की जाती है ,तो ये बेबुनियाद बात है।
प्र०- सरकार को कुछ खास ओर ध्यान देने की जरूरत है ,क्या कहेंगे
उ०- हां बिलकुल किसानों के ऊपर ध्यान दिये जाने की जरूरत है ,मनरेगा जो पैसा अब तक रुका है वो जल्दी भेजा जाए ,रोजगार का सृजन किया जाए और किसानों की जो भी समास्याए हो उन पर उचित कार्यवाही की जाये ।खाद ,बीज की उचित दामों में व्यवस्था करायी जाये ।सिचाई व्यवस्था स्थापित करायी जाये और सम्भव हो सके तो किसानों का लोन माप कराया जाए क्योंकि आत्महत्या की मुख्य वजह यही है किसान कर्ज के चलते खुदकुशी कर रहे हैं । बीच में रोकते हुये मैंने पूछा ....."यह एक सांसद के रूप में बोल रहे हैं या किसान के ".......उनका कहना है हम खुद एक किसान हैं ,पिछली बार जब हम जीत कर आये थे तो हमने मांग रखी थी किसान के लोन भुगतान न करने की दिशा पर कई किसानों को जब जेल होती है तब भी उनके किस्तों का हिसाब रखा जाता है जबकि एक अन्य अपराधी जेल जाता है तो उसको सरकार मुफ्त में खिलाती है,हमने मांग रखी थी ये अंग्रेजी कानून बदला जाये और समय व सि्थति को ध्यान रखते हुए सही मूल्यांकन कर किसानों को सही मुवावजा दिया जाए ।