उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में व्यंग्य की चार दिवसीय महापंचायत कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में देशभर के नामचीन व्यंग्यकार भागीदार बने। इस कार्यक्रम का आरंभ 27 वें सम्मान समारोह से हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ हिन्दी संस्थान के उदय प्रताप सिंह ,मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति अनुराग कुमार, माध्यम साहित्यिक संस्थान के अध्यक्ष कप्तान सिंह, महासचिव अनूप श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अट्टहास 2016 के सम्मान समारोह में मंचासीन अतिथियों के हांथो मध्य-प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार डॅा० हरि जोशी को अट्टहास शिखर सम्मान व युवा व्यंग्य सम्मान नीरज बधवार को दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अंजू निगम के वंदना गायन से हुई। कार्यक्रम का आयोजन जयशंकर प्रसाद सभागार में हुआ। इस प्रोग्राम के चार सत्र हुये।पहला "परम्परा से पगडंडी तक" दूसरा सत्र "व्यंग्य का महाराग" तीसरा सत्र " व्यंग्य लेखन- "सीमा शब्दों की या प्रतिभा की" चौथा सत्र "महिला व्यंग्यकार- उपेक्षा और अपेक्षा"। व्यंग्यकारो ने अपने -अपने व्यंग्य पाठों से व्यंग्य की सुन्दर चौपाल सजाई जो कि काफी रोचक थी।
व्यंग्य महापंचायत में सुभाष चन्द्रर,पदमश्री ज्ञान चतुर्वेदी, निर्मल गुप्त,सुरेश कांत, शशि पाण्डेय, गिरीश पंकज, नसीम साकेती, डॅा० सुधाकर अदीब,मनीष शुक्ल ,अमिता दुबे,अनीता श्रीवास्तव ,शिल्पा श्रीवास्तव,शशि पुरवार, रजनीश राज,सुधांशु माथुर, नीलोत्पल मृणाल, वीना सिंह, नेहा अग्रवाल, हरे प्रकाश, आरिफ़ा आवास, अनूप शुक्ल, नीरजा शर्मा, निर्मला सिंह, अल्का प्रमोद , आशा पाण्डेय आदि व्यंग्य कार व्यंग्य की महापंचायत कार्यक्रम की शान बन पंचायत को सफल बनाया ।
अट्टहास 2016 के सम्मान समारोह में मंचासीन अतिथियों के हांथो मध्य-प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार डॅा० हरि जोशी को अट्टहास शिखर सम्मान व युवा व्यंग्य सम्मान नीरज बधवार को दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अंजू निगम के वंदना गायन से हुई। कार्यक्रम का आयोजन जयशंकर प्रसाद सभागार में हुआ। इस प्रोग्राम के चार सत्र हुये।पहला "परम्परा से पगडंडी तक" दूसरा सत्र "व्यंग्य का महाराग" तीसरा सत्र " व्यंग्य लेखन- "सीमा शब्दों की या प्रतिभा की" चौथा सत्र "महिला व्यंग्यकार- उपेक्षा और अपेक्षा"। व्यंग्यकारो ने अपने -अपने व्यंग्य पाठों से व्यंग्य की सुन्दर चौपाल सजाई जो कि काफी रोचक थी।
व्यंग्य महापंचायत में सुभाष चन्द्रर,पदमश्री ज्ञान चतुर्वेदी, निर्मल गुप्त,सुरेश कांत, शशि पाण्डेय, गिरीश पंकज, नसीम साकेती, डॅा० सुधाकर अदीब,मनीष शुक्ल ,अमिता दुबे,अनीता श्रीवास्तव ,शिल्पा श्रीवास्तव,शशि पुरवार, रजनीश राज,सुधांशु माथुर, नीलोत्पल मृणाल, वीना सिंह, नेहा अग्रवाल, हरे प्रकाश, आरिफ़ा आवास, अनूप शुक्ल, नीरजा शर्मा, निर्मला सिंह, अल्का प्रमोद , आशा पाण्डेय आदि व्यंग्य कार व्यंग्य की महापंचायत कार्यक्रम की शान बन पंचायत को सफल बनाया ।
No comments:
Post a Comment